Alia Ranbir Wedding से पहले Rishi Kapoor के लिए Special Puja Watch Video | Boldsky

2022-04-12 602

रणबीर-आलिया ने 14 अप्रैल को ऋषि कपूर के लिए एक पूजा रखी है। इसके लिए एक पंडित को बुलाया गया है। यह पूजा चेंबूर स्थित आरके हाउस) में होगी। जानकारी के अनुसार ऐसा बताया जा रहा है कि इस पूजा के बाद ही रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी की रस्में शुरू होंगी। इस पूजा में कपूर और भट्ट परिवार के सदस्य शामिल होंगे।

#Ranbir #Alia #Specialpuja